Skip to main content

Posts

MICROMAX, KARBONN और LAVA जल्द भारत में उतारेंगे ये नए फोंस

HIGHLIGHTS Micromax, Karbonn और Lava के फोंस होंगे लॉन्च  चीनी स्मार्टफोंस के अल्टरनेटिव होंगे ये फोन MICROMAX जल्द भारत में लॉन्च कर सकता है नए फोन Micromax, Karbonn और Lava भारत में नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जिन्हें एंट्री लेवल से मिड-रेंज सेगमेंट के बीच उतारा जाएगा। तीनों ही ब्राण्ड्स ने एंटी-चाइना सेंटिमेंट्स को देखते हुए या तो भारत में अपने फोंस लाने की पुष्टि की है या फिर बाज़ार में वापसी की ओर संकेत दिए हैं। Micromax के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक यूज़र के रिप्लाई में  लिखा  गया कि, कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है और जल्द ही एक बड़ी पेशकश के साथ वापसी करेगी। एक दूसरे यूज़र के सवाल पर  ट्विटर हैंडल  से कहा गया कि कंपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ डिवाइस तैयार कर रही है जो बजट फ्रेंडली देवी होगा। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का लेटेस्ट फोन iOne Note है जिसे अक्तूबर 2019 में लॉन्च किया गया था।
Recent posts

चीनी TikTok को टक्कर देने वाले एप Mitron ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड

सार मित्रों एप ने एक करोड़ का आंकड़ा किया पार   टिक-टॉक को मिल रही है चुनौती    दो महीने पहले मित्रों एप हुआ था लॉन्च विस्तार चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक को टक्कर देने वाले भारतीय मित्रों (Mitron) एप ने डाउनलोड के मामले में गूगल प्ले-स्टोर पर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि इस एप को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस एप ने बॉयकॉट चाइन महौल के चलते खुब लोकप्रियता बटोरी है। वहीं, अब यह मोबाइल एप प्ले-स्टोर पर 4.5 अंक की रेटिंग के साथ लिस्ट है।   एप के फाउंडर्स ने जाहिर की खुशी फाउंडर्स शिवांक अग्रवाल और अनीष खंडेलवाल ने प्रेस रिलीज जारी करके एप के एक करोड़ डाउनलोड किए जाने की जानकारी साझा की है। शिवांक अग्रवाल का कहना है कि मित्रों एप लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है। इस एप ने टिक-टॉक जैसे एप को कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने आगे कहा है हम बहुत खुश हैं और यह एप हर मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है।    एप को लेकर हुआ था विवाद   वीडियो मेकिंग एप मित्रों को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी डेवपलर ने इसके सोर्स कोड खरीदे थे