Skip to main content

चीनी TikTok को टक्कर देने वाले एप Mitron ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड



सार

  • मित्रों एप ने एक करोड़ का आंकड़ा किया पार 
  • टिक-टॉक को मिल रही है चुनौती  
  • दो महीने पहले मित्रों एप हुआ था लॉन्च


विस्तार

चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक को टक्कर देने वाले भारतीय मित्रों (Mitron) एप ने डाउनलोड के मामले में गूगल प्ले-स्टोर पर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि इस एप को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस एप ने बॉयकॉट चाइन महौल के चलते खुब लोकप्रियता बटोरी है। वहीं, अब यह मोबाइल एप प्ले-स्टोर पर 4.5 अंक की रेटिंग के साथ लिस्ट है।
 

एप के फाउंडर्स ने जाहिर की खुशी

फाउंडर्स शिवांक अग्रवाल और अनीष खंडेलवाल ने प्रेस रिलीज जारी करके एप के एक करोड़ डाउनलोड किए जाने की जानकारी साझा की है। शिवांक अग्रवाल का कहना है कि मित्रों एप लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है। इस एप ने टिक-टॉक जैसे एप को कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने आगे कहा है हम बहुत खुश हैं और यह एप हर मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है। 
 
एप को लेकर हुआ था विवाद
 
वीडियो मेकिंग एप मित्रों को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी डेवपलर ने इसके सोर्स कोड खरीदे थे। लेकिन, इसके बाद एप के फाउंडर शिवांक अग्रवाल और अनीष खंडेलवाल ने इस एप की विश्वसनीयता का प्रमाण दिया था।




Comments

Post a Comment